UP: घाघरा सरयू नदी खतरे के लाल निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर, बाढ़ की चपेट में कई गांव

यह खबर यूपी के गोंडा जिले से है। जहां बैराजो से छोड़े जा रहे पानी लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। घाघरा सरयू नदी खतरे के लाल निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वहीं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों लोगों को एक बार फिर से डराने लगी है। घागरा जिस तरीके से घाघरा खतरे के लाल निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तो वहीं बांध से सटे जो लोग हैं। कहीं ना कहीं पलायन करते हुए नजर आए तहसील तरबगंज के अंतर्गत करीब 2 दर्जन से ऊपर गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं जिस तरीके से प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर पहले से तैयारी की बात कर रहा है कहीं ना कहीं धरातल पर हवा हवाई नजर होता हुआ आ रहा है। घागरा के बढ़ते जलस्तर तो वही कटान भी तेजी से होते हुए नजर आ रहा है घागरा से सटे जो लोग हैं उनकी हरी-भरी फसल को पैदा करने वाली उपजाऊ जमीन घागरा के जद में होते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पहाड़ी नालों के कटन से ग्रामीण परेशान, प्रशासन नहीं कर रहा समस्या का समाधान