
नई दिल्ली: भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 137 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में एलन मस्क पहले नंबर पर है और जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर है, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं जिनकी कुल संपत्ति 91.9 बिलियन डॉलर है।

तेजी से फैल रहा कारोबार
हाल ही में अडानी ने अपने कारोबार को काफी फैलाया है। उन्होंने डायमंड ट्रेडिंग से अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन वे फिर आगे चलकर कोयले के बिजनस से जुड़ गए। आज उनका ग्रुप कोल से लेकर पोर्ट्स, मीडिया, सीमेंट, एलुमिना और डेटा सेंटर तक के कारोबार में है। अडानी ग्रुप मार्केट कैप के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है। यह ग्रुप देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर है। साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और कोल माइनिंग में भी यह पहले नंबर पर है। अडानी ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी पर 70 अरब डॉलर निवेश की भी घोषणा की है।