
Gangs of Wasseypur : साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने अपने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. इस फिल्म के दोनों भागों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है. अक्सर हम लोगों से फिल्म के डायलॉग भी सुनते हैं. अब सवल यह कि क्या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ बनेगी? इस सवाल का जवाब हाल ही में खुद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दिया है.
2012 में हुई थी रिलीज
साल 2012, जब बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म आई जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई बल्कि लोगों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली…हम बात कर रहे हैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की, जो कि एक ऐसी फिल्म थी जिसने अपने दमदार डायलॉग्स, जोरदार परफॉर्मेंस और दिलचस्प कहानी से सबका दिल जीत लिया…इस फिल्म ने न केवल समीक्षकों से प्रशंसा बटोरी बल्कि दर्शकों से भी अपार प्रेम पाया.
दर्शक देखना चाहते हैं तीसरा पार्ट
फिल्म के पहले और दूसरे भाग को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि तीसरे भाग की मांग तेजी से बढ़ गई…लेकिन पिछले कुछ सालों से फैंस इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे कि क्या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ बनेगी या नहीं? इस सवाल का जवाब देने के लिए हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी राय रखी है…अनुराग कश्यप, जिनकी पहचान ही इस फिल्म से जुड़ी हुई है, ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ बनाने का…
नई कहानियों पर ध्यान देना चाहते हैं अनुराग
अनुराग कश्यप का कहना है कि वो अब एक डायरेक्टर के तौर पर नई कहानियों पर ध्यान देना चाहते हैं…उन्हें बार-बार एक ही कहानी को खींचना पसंद नहीं है… उनका कहना है कि हर चीज़ का यूनिवर्स बनाना आजकल का ट्रेंड बन गया है, लेकिन वो इस ट्रेंड से दूर रहना चाहते हैं…
तीसरा पार्ट बनाने को लेकर कह दिया यह…
उन्होंने दिए एक मीडिया इंटरव्यू में स्पष्ट किया, ‘मैं वासेपुर यूनिवर्स को नहीं बनाना चाहता…मैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ तब बनाऊंगा जब मैं लंगड़ा लूला हो जाऊंगा और मेरे पास कोई और काम नहीं रहेगा…तब शायद मैं वासेपुर 3 का ऐलान करूं और पैसे कमाकर अपना इलाज करवाऊं…
यह भी पढ़ें : पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, 2 सिंतबर से विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप