Uttar Pradesh

पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा जुआरी, मौत, पढ़ें पूरा मामला

जुआ खेलना एक गंदी लत है, जिसे ये लत लग जाती है फिर इससे पीछा छुड़ा पाना बड़ा कठिन है। लेकिन कई बार ये जुआ खेलना इतना घातक साबित हो जाता है कि खेलने वाले को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है। आपको जानकारी होगी कि पुलिस जुआ खेलने वालो के खिलाफ एक्शन लेती है। उन्हें गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करती है। वहीं इस कार्रवाई की वजह से एक मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जुआरियो ने पुलिस को अपने पीछे भगाया, भागने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई।

आपको बता दें कि ये पूरा मामला रायबरेली में लोन नदी के किनारे का है। जहां जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ाया एक युवक की भागते समय लोन नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चकुवापुर मजरे बेहटा कला का है जहां पर कुछ जुआरी लोन नदी के किनारे जुआ खेल रहे थे तभी हल्का पुलिस पहुंची, जिसको देख जुआरी तितर-बितर हो गए। वहीं भागते समय एक युवक लोन नदी में गिर गया, जिसकी नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

(रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button