G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन आज से, PM मोदी करेंगे कई द्विपक्षीय बैठक

G-20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राजधानी दिल्ली तैयार है। आज दिनभर विदेशी मेहमानों का आगमन होता रहा। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो सहित कई बड़े विदेशी राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच गए। राष्ट्रपति बाइडेन ने तो आते ही पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उच्चस्तरीय बातचीत की। विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम सजकर तैयार है।
PM मोदी करेंगे कई द्विपक्षीय बैठक
बता दें कि पीएम मोदी ने बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। जी20 नेता नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए तैयार की गई विशेष व्यंजनों की सूची, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी मेजबानी