Free Covid Vaccine Booster Dose: आज से 75 दिनों तक फ्री में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, जानें कैसे लगवाएं टीका

Free Covid Vaccine Booster Dose: भारत में कोरोना वायरस (Free Booster Dose) का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। रोजाना आकंड़ों की बात करें तो 15 हजार से ज्यादा ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है और मौत के आंकड़े भी अब बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के इन आंकड़ों को देखते हुए भारत सरकार ने सभी वयस्कों को एहतियाती खुराक यानी की बूस्टर डोज मुफ्त देने का फैसला किया है।
आज से 75 दिनों तक फ्री में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज
आज से 75 दिनों तक देश के सभी व्यस्क मुफ्त कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज (Free Booster Dose) लगवा सकेंगे। 15 जुलाई यानि आज से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा। हाल ही में PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी। वायरस से बचाव के लिए कुछ वैक्सीन जिंदगी भर सुरक्षा देती है लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी भी हैं जिनकी वैक्सीन ताउम्र सुरक्षा नहीं देती। इसकी वजह ये है कि वैक्सीन से पैदा हुई ऐंटीबॉडी कमजोर पड़ने लगती है और उसे फिर मजबूती देने के लिए बूस्टर डोज दिया जाता है।
बूस्टर डोज लेने की समय सीमा हुई कम
कोरोना संक्रमण (Free Booster Dose) होने पर मौत से बचाने और गंभीर लक्षण रोकने में वैक्सीन की अहम भूमिका साबित हो चुकी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज लेने की समय सीमा को भी नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया है। अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकता है।