Hapur: किसानों को खेत में दिखा कुछ ऐसा कि कांप गई रूह…

four python

four python

Share

Four Python: फर्ज़ कीजिए आपको राह चलते अगर अचानक कोई सांप या बिच्छू दिख जाए तो कुछ लम्हे के लिए आप सिहर जाते हैं. लेकिन अगर क्या हो कि आपकी निगाह एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि चार-चार अजगर से एक साथ पड़े। निश्चित ही दिल में एक दहशत होगी. दरअसल ये बात सच है. हो सकता है कि आप सोच रहे हों कि यह किसी घने जंगल में हो लेकिन यह नजारा किसी घने जंगल का नहीं एक खेत का है. यहां झाड़ियों के बीच चार अजगर एक साथ गुत्थम गुत्था हालत में मिले.

बताया गया कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अजगरों का झुंड दिखा. देखते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। एक साथ 4 अजगर दिखे तो लोगों में हड़कंप मच गया। दरअसल यहां किसान खेत पर काम करने आए थे. इतनी संख्या में अजगर देख किसानों के छूट गए पसीने। ये अजगर खेत के पास रजवाहे की पटरी पर थे। मामला तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अक्खापुर रजवाहे का बताया जा रहा है। आप भी देखिए वीडियो…

रिपोर्टः दीपक कश्यप, संवाददाता, हापुड़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन का ‘रिवाल्वर रानी’ अवतार, एक के बाद एक फायर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर