
केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। पीएम के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस हैं। वे 30 नवंबर 2021 को तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल दो साल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है।
हरिरंजन राव व आतिश चंद्र पीएमओ में अतिरिक्त सचिव
केंद्र सरकार ने सीनियर अधिकारी हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। राव 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में टेलीकॉम डिपार्टमेंट में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के ऐडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, बोले- पंजाब और देश के हकों के लिए उठाऊंगा आवाज
वहीं आतिश चंद्र राव बिहार कैडर के अधिकारी हैं। वह भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: BJP ने पार की भ्रष्टाचार की सारी हदें, आदेश गुप्ता के करीबियों ने बनाया फर्जी NGO: मनीष सिसोदिया
ज्ञानेश कुमार सहकारिता सचिव बनाए गए
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को सहकारिता मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस हैं। वे वर्तमान में संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव हैं। उन्हें देवेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर सहकारिता सचिव बनाया गया है। सिंह को मानवाधिकार आयोग का महासचिव बनाया गया है। अलकेश कुमार शर्मा, जो कि वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में सचिव समन्वय हैं, को सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार (Meity) में सचिव बनाया गया है।