यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा – ‘मोदी नाम के तूफान में…’

Share

यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षद्मवेशी नामों से गठबंधन नही चलता चुनाव से पहले सब साथ में चाय पीते हैं और चुनाव के बाद कुछ और पीते हैं फिर अवसाद ग्रस्त हो कर भाजपा पर आरोप लगाते है देश में मोदी नाम का तूफान चल रहा है जिसमें ये स्वार्थवादी ठगबंधन तिनके की तरह से उड़ जायेगा।

निजी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बहराइच पंहुचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादे पूरे करने के मार्ग पर मजबूती से चल रही है, पूर्ववर्ती सरकारों के समय उत्तर प्रदेश की छवि बीमारु राज्य की थी हर तरफ अराजकता का माहौल और गुण्डा राज था हमने विश्व पटल पर प्रदेश की छवि को दुरुस्त करने का काम किया है आज उत्तर प्रदेश में निवेशकों की लाइन लगी है प्रदेश चहुंमुखी विकास पथ पर अग्रसर है केन्द्र और प्रदेश की सरकार के साझा प्रयास से दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं से गरीब वर्ग लाभान्वित हुआ है लाभ देते समय हमने जाति, धर्म नहीं देखा है जो पात्र हैं उसको लाभ की श्रेणी में लिया गया है चाहे वो किसी भी मत संप्रदाय का क्यों न हो।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की बोलती लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जायेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश से भाजपा को 80 में 80 सीटें मिलने जा रही है विपक्ष का ये जो ठग बंधन है सिर्फ स्वार्थ बंधन है परिवार वादी है, बेइमानी करने वाला, अपराधों से युक्त, चार्जशीटेड है जो लोकसभा चुनाव के बाद स्वत:टूट जायेगा मणिपुर घटना में आरोपी की गिरफ्तारी और सक्षम कार्यवाही हो रही है कह कर पश्चिम बंगाल पर कहा वहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है पश्चिम बंगाल जल रहा है वहां लोकतंत्र बचा ही नही है निर्दोषों की हो रही हत्याओं पर इस ठगबंधन को ज़वाब देना चाहिए।

अन्य खबरें