
भारतीय नौसेना में इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन “वरूण” शामिल होने जा रहा है। ये ड्रोन 100 किलोग्राम वजन के साथ 25 से 30 किमी. का सफर 30 मिनट में पूरा कर सकता है। ये ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है। इसमें एक पैराशूट भी है, जो इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा।
इसके साथ ही वरुण का इस्तेमाल एयर एंबुलेंस और दूर के इलाकों में सामान ले जाने के लिए किया जा सकता है। इससे देश की निगरानी और सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है। इसके अलावा इसका उपयोग राहत और मेडिकल इमरजेंसी में भी किया जा सकता है। इसे भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग (IndianStartupSagarDefenseEngineering)द्वारा विकसित किया गया है।