Biharक्राइमराज्य

गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या, एक युवक की स्थिति चिंताजनक

Firing in Gaya: बिहार के गया में बैखौफ बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बदमाश ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है, कि गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर दर्जन भर की संख्या में हथियार से लैस बदमाश अचानक पहुंच गए. बदमाशों ने न्यू अबगिला पहाड़ी पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस क्रम में दो लोगों को गोली लगी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

दो लोगों को गोली लगने की बात बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन 72 वर्ष के रूप में की गई है. वही, गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका नाम मोहम्मद महबूब बताया जाता है. मोहम्मद महबूब को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इसी क्रम में बुधवार की संध्या को करीब आधे घंटे तक इलाका दशक में रहा. दर्जन भर की संख्या में आए बदमाशों ने ताबङतोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया. घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ ने बताया कि न्यू अबगिल्ला पहाड़तल्ली पर कुछ बदमाश पहुंचे थे. बदमाशों की गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. फायरिंग क्यों की गई. अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: रेस्टोरेंट के बाथरूम का वो खुफिया दरवाजा जिसमें छिपा था ‘गंदे काम’ का राज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button