Rohtas: बदमाशों ने स्वर्णकार को मारी गोली, लूटा जेवर से भरा बैग

घायल व्यापारी(बाएं), मामले की छानबीन करती पुलिस(दाएं)।
Firing in Dehri: बिहार में बदमाश बेखौफ हैं. आए दिन हो रही वारदात इस बात की गवाह हैं. अब रोहतास जिले में भी बदमाशों ने एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने एक स्वर्ण आभूषण बनाने वाले को गोली मार दी. बताया गया कि व्यापारी बस स्टैंड आया हुआ था. घायल व्यापारी का इलाज जारी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
Firing in Dehri: बस स्टैंड पर हुई वारदात
रोहतास के डेहरी में एक स्वर्णकार को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना डेहरी बस स्टैंड के पास करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है. स्वर्ण व्यापारी कुदुस अली डेहरी से अपने घर औरंगाबाद जाने के लिए डेहरी नगर परिषद बस स्टैंड पहुंचा था. तभी उसे बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया. इसके बाद उस पर फायरिंग कर दी. घटना में व्यापारी को दो गोलियां लगीं.
मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी है व्यापारी
बताया गया कि इस दौरान बदमाश व्यापारी के पास मौजूद गहनों से भरा बैग लूटकर घटनास्थल से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया गया कि कुदुस अली व्यापारियों से सोना-चांदी लेकर उससे जेवर बनाता था. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: जाम ने थाम दीं गर्भवती महिला की सांसें, जा रही थी अस्पताल
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar