UP Fire News: नोएडा में लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

fire in leather garments comapany in noida sec 65 up
UP Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर- 65 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। आग के अचानक लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
UP Fire News: किसी के हताहात होने की सूचना नहीं
बता दें कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ये नोएडा के थाना फेस- 3 इलाके की घटना है। लेकिन घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग के मुताबिक शॉट सर्किट के कारण आग लग गई थी। जिसपर अब काबू पा लिया गया है।
CFO ने दी जानकारी
नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार ने Iघटना की जानकारी देते हुए कहा, “हमें सुबह करीब 4.30 बजे एक लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।”
ये भी पढे़ें- RAJASTHAN: एक ही परिवार के चार लोग तालाब में डूबे, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप