Gujaratबड़ी ख़बर

अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

अहमदाबाद से एक बुरी खबर आ रही है जहाँ एक अस्पताल में आग लग गई है। बताते चलें शहर के शाहीबाग इलाके में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट के हिस्से में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आगे एक बड़े हिस्से में फैल गई। आग के घुएं के कारण मरीजों केा सांस लेने में दिक्क्त होने लगी। सर्तकता के तौर मरीजों को नीचे शिफ्ट किया गया। सूचना पर दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेक्स्यू ऑपरेशन को संभाला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आगे हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी। इसके बाद एक ब्लास्ट की आवाज भी आई।

बताते चलें अस्पताल के बेसमेंट में सुबह करीब साढ़े चार बजे यह आग लगी। आग लगने के बाद पूरे बेसमेंट में धुंआ भर गया। अस्पताल से एहतियातन 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। अग्निशमन अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में आग करीब सुबह साढ़े चार बजे लगी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अस्पताल में कुछ पुनर्निर्माण का काम चल रहा था। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मरीजों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। 20-25 अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग को नियंत्रित कर लिया गया है।

शाही बाग पुलिस थाने के निरीक्षक एमडी चंपावत का कहना है कि बेसमेंट में चल रहे नवीकरण काम के चलते बेसमेंट में रखी चीजों में आग लग गई, जिससे बेसमेंट में धुआं फैल गया। राजस्थान अस्पताल एक धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:Goa: रेप के आरोपी की पीड़िता ने कर दी धुलाई, आंख में झोंक दी मिर्च

Related Articles

Back to top button