UP: कैसरगंज से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ FIR, जानें क्या है मामला…

FIR against Karan Bhushan
FIR against Karan Bhushan: कैसरगंज में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले द्वारा बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करना करण भूषण सिंह को महंगा पड़ गया है. इस मामले में अब करण भूषण और एक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. बताया गया कि करण भूषण अपने काफिले के साथ प्रचार प्रसार कर रहे थे.
बताया गया कि थाना तरबगंज क्षेत्र के अंतर्गत करण भूषण अपने काफिले के साथ बिना परमिशन के चुनाव प्रचार कर रहे थे. अब आदर्श आचार सहिंता के उल्लघंन का आरोप लगाते हुए इस मामले में कार्रवाई की गई है. करण भूषण सिंह कुश्ती संघ प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह बृज भूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं.
दरअसल कैसरगंज से बीजेपी ने काफी देर बाद प्रत्याशी की घोषणा की थी. यहां बृज भूषण शरण सिंह सांसद हैं. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते बीजेपी उन्हें टिकट देने से बच रही थी. ऐसे में पहले भी अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी यहां से उनके छोटे बेटे या उनकी पत्नी को टिकट दे सकती है. वहीं बीजेपी ने कयासों के बादलों को छांटते हुए करण भूषण सिंह के नाम की घोषणा कर दीं. बता दें कि बसपा ने यहां ब्राह्मण कार्ड खेला है. बसपा ने इस सीट से नरेंद्र पांडेय को टिकट दी है.
वहीं सपा ने भी आखिरी समय में यहां से उम्मीदवार का ऐलान किया था. सपा ने भी यहां से ब्राह्मण चेहरे पर ही दांव लगाया है. सपा ने इस सीट से भगत राम मिश्रा को टिकट दिया है. अब ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: थक न जाए मशीन!, ईडी के छापे में बरामद हुए इतने नोट कि लगा गड्डियों का ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप