Bihar: मधेपुरा के चौसा में मामूली विवाद में मारपीट, एक की मौत

Fight in Madhepura

Fight in Madhepura

Share

Fight in Madhepura: मधेपुरा के चौसा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसई पंचायत के केलाबाड़ी गांव की है।

Fight in Madhepura: आधा दर्जन लोग घायल

बताया गया कि केलाबाड़ी गांव में मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद बाबर बैठा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम बैठा के रूप में की गई है।

किसी भी पक्ष ने नहीं दी तहरीर

घटना के बाद गांव में अफरा तफरी माहौल है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में चल रहा है। वही इस मामले में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। अब तक किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। फिलहाल शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्टः रविकांत कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार

ये भी पढ़ें: Muzzafarpur: दोस्ती में दगा और फिर कत्ल… आरोपी ने बताई वारदात की कहानी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar