Advertisement

Muzzafarpur: दोस्ती में दगा और फिर कत्ल… आरोपी ने बताई वारदात की कहानी

Friend Killed his Friend

Friend Killed his Friend

Share
Advertisement

Friend Killed his Friend: बिहार के मुजफ्फरपुर में कत्ल की एक घटना का खुलासा हुआ है। यहां दोस्त ने अपने दोस्त का कत्ल किया है। आरोपी ने कत्ल की वजह दोस्त द्वारा उसको और उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल करना बताया गया। बताया गया कि कत्ल 15 दिन पूर्व किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है.

Advertisement

Friend Killed his Friend: रिश्ते में चचेरा भाई भी लगता था मृतक

घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला चौड़ी की है। आरोपी सचिन ने बताया कि मृतक अंकित उसका चचेरा भाई और अच्छा दोस्त भी था। आरोप है कि अंकित ने सचिन के मोबाइल से उसकी प्रेमिका और उसके फोटो अपने मोबाइल में भेजे और इसके बाद दोनों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने बताया कि इस बात से परेशान होकर सोची समझी साजिश के तहत अपने उसने अंकित का मर्डर किया।

चार दिसंबर को बरामद किया गया था शव

बताया गया कि 4 दिसंबर को अंकित कुमार की डेड बॉडी बरामद हुई थी। डेड बॉडी पर चाकू के कई निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन और साहेबगंज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

खुलासे के लिए बनाई गई थी विशेष टीम

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अब विशेष टीम ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। एसएसपी राकेश कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने तकनीकी सूचना संकलन करते हुए साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला के ही रहने वाले मृतक अंकित कुमार के चचेरे भाई सचिन दास को गिरफ्तार किया।

दो अन्य लोग भी गिरफ्तार

उसकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सचिन ने कहा कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती से प्यार करता है। मृतक अंकित कुमार उसका चचेरा भाई होने के साथ-साथ एक अच्छा दोस्त भी था। लेकिन मृतक अंकित कुमार ने उसके साथ दगा कर दिया। मेरे मोबाइल से मेरे और मेरी प्रेमिका की कुछ तस्वीर उसने अपने मोबाइल में भेजीं। इसके बाद वह मुझे और मेरी प्रेमिका को ब्लैकमेल करने लगा।

ब्लैकमेलिंग से था परेशान

सचिन ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। 3 दिसंबर की रात को अंकित कुमार को सिगरेट पिलाने के लिए बुलाया गया। फिर सभी लोग जिराती टोला चौड़ी में पहुंचे। वहां पहले सभी लोगों ने मिलकर गमछे से अंकित कुमार का गला दबा दिया। फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। उसकी बॉडी को वहीं छोड़कर सभी अपने अपने घर चले गए। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: Gaya: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अफीम की तैयार फसल पर चला प्रशासन का ट्रैक्टर

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *