Fight in Boat Race: सोनपुर टीम बोली, सीटी बजने से पहले ही दौड़ी हाजीपुर टीम

Fight in Boat Race

झगड़े के दौरान मौजूद भीड़।

Share

Fight in Boat Race: सोनपुर मेला में नौका दौड़ प्रतियोगिता में जीत के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इससे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बीच बचाव करने गई पुलिस के सामने भी खूब लाठियां चटकाई गईं.

सीटी बजाने से पहले दौड़ शुरू करने का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि नौका दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया था. नौका दौड़ प्रतियोगिता में हाजीपुर की टीम जीत गई थी, लेकिन सोनपुर की टीम का आरोप था कि सीटी बजाने से पहले ही हाजीपुर की टीम निकल गई थी. इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया और दो गुटों के बीच बहस होने लगी.

Fight in Boat Race: दोनों पक्ष में जमकर चले लाठी और डंडे

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग गाली-गलौज पर उतर आए। फिर दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट शुरू होते ही नौका दौड़ खत्म हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया.

17 टीमों ने लिया था भाग

बीच बचाव करने गई पुलिस के सामने भी खूब लाठियां चटकाई गईं. बता दें कि नौका दौड़ में 17 टीमों ने भाग लिया था. पुल घाट से लेकर कालीघाट तक के बीच में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसने हाजीपुर, सोनपुर व नयागांव सहित कई टीमें शामिल थी.

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ें: Shushil to Nitish: ‘नीतीश कुमार को कोई नहीं पूछेगा’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें