Uttar Pradesh

हरिद्वार हाईवे पर ट्रक व बुलेट की भीषण टक्कर से लगी आग, दो की मौत

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके के हरिद्वार हाईवे पर ट्रक व बुलेट की जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर के दौरान बुलेट में आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया।

मृतकों में एक की पहचान नयागांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त अभिषेक बजाज के नाम से हुई है जो कपड़ा व्यापारी हैं और मझोला थाना इलाके के मानसरोवर कालोनी के निवासी बताए जा अगर हैं।

सिविल लाइंस थाना इलाके में अवानपुर स्थित दीवान शुगर मिल के पास सुबह करीब सात बजे तब अचानक अफरातफरी मच गई, जब एक ट्रक व बुलेट मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के तत्काल बाद बुलेट मोटर साइकिल में आग लग गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी के मुताबिक हादसा दुखद है। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

(मुरादाबाद से मौ0 सलमान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: पुलिस ने गश्त के दौरान 2 गाड़ियां की सीज

Related Articles

Back to top button