
मामला फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार को पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रभाव से मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बा औंग अंतर्गत खदरा अंडर पास से चेकिंग के दौरान अपाचे सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में गला हुआ बैटरी का रांगा बरामद किया गया।
बतादें अभियुक्तों से पूछताछ पर अपने दो साथियों 1 रामसजीवन रैदास पुत्र कन्हैयालाल 2 गोलू पुत्र रामसजीवन के साथ मिलकर बैटरी वा संबंधित समान को छिपाकर रखना बताया गया पुछताछ पर अन्य जगहों पर भी चोरी की घटना का अनावरण किया गया। इन अभियुक्तों के खिलाफ कई मुकदमे अलग अलग थानों पर पंजीकृत है।
बतादें गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना औंग फतेहपुर से प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह उपनिरीक्षक समयनाथ तिवारी, रमाशंकर पटेल, हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल हरेश कुमार, चालक विवेक कुमार स्वाट टीम से उप निरीक्षक रंजीत बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह,शैलेंद्र कुमार, इंद्रजीत, विपिन कुमार मिश्र, अतुल त्रिपाठी ,फूलचंद्र इंद्रवीर सिंह राहुल मौजूद रहे।
(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Ayodhya में जमीन लेने की मची होड़, राम मंदिर से दूरी के हिसाब से तय हो रहा रेट