फर्रुखाबाद: ताबड़तोड़ फायरिंग कर वृद्ध को उतारा मौत के घाट, बेटा घायल

Share

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग व मारपीट में वृद्ध की मौत हो गई। उसके दो पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने सरह चौकी पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की चौकी व गांव सरह निवासी बृजनंदन शुक्ला उम्र 62 वर्ष की पंचायत चुनाव से गांव के ही दूसरे पक्ष से रंजिश चल रही है। बृजनंदन पक्ष का ग्रामीण प्रधानी का चुनाव हार गया था। बृजनंदन के पुत्र चंदन व त्रिपुरारी बाइक से चौकी के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुत्रों के साथ मारपीट की सूचना पर बृजनंदन समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। वहां दोनों पक्ष मारपीट कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। छर्रे लगने से कई लोग घायल भी हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिस बनी रही मूकदर्शक

काफी देर तक घटनाक्रम चलता रहा और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनी रहे। बृजनंदन के सिर में भी टकोरा से हमला किया गया। परिजनों घायल पिता बृजनंदन, पुत्रों चंदन व त्रिपुरारी शुक्ला को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बृजनंदन व चंदन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों  घायल पिता पुत्र को लेकर नाला मछरट्टा स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती कराया है। वहीँ आवास विकास स्थित एक निजी नरसिंघ होम में इलाज के दौरान घायल वृद्ध बृजनन्दन शुक्ला की मौत हो गयी।

पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिले होने का आरोप

आवास विकास स्थित एक नर्सिंगहोम में इलाज के दौरान बृजनंदन की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर एएसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों ने सरह चौकी पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिले होने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।

एसपी से मिलने पहुंचे परिजनों को पीआरओ ने भगाया

पैर में गोली व सिर में टकोरा लगने से घायल बृजनंदन को एंबुलेंस से लेकर परिजन एसपी के आवास पर गुहार लगाने पहुंचे। वहां आधा घंटे मिन्नत करने के बाद भी पीआरओ ने परिजनों को एसपी से नहीं मिलने दिया। और पुत्र को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी को जानकारी हुई।

परिवार को तंग करती है पुलिस

सरह चौकी में तैनात सिपाही चौहान ने बृजनंदन के नाबालिग पुत्र विशाल पर मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद लाठी से पीट दिया। इससे विशाल का हाथ सूज गया। विशाल ने आरोप लगाया कि पुलिस आए दिन पूरे परिवार को परेशान करती है।

सिपाही चौहान से हुई थी हाथापाई

सूत्रों के मुताबिक इस घटना से गुस्साए लोगों ने चौकी के सिपाही चौहान से हाथापाई कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी थी। सिपाही ने किसी तरह से मौके से भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि इसी घटना से पुलिस परिवार को परेशान कर रही है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में भी आक्रोश है।

पुलिस ने पूर्व में पिता-पुत्र का कर दिया था चालान

बृजनंदन की भैंस की एक सप्ताह पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। बृजनंदन ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाकर चौकी में तहरीर दी। इसमें एक लाख रुपये का नुकसान होने की बात बताई थी। पुलिस ने इस मामले में बृजनंदन व उसके पुत्र को पकड़ लिया और दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

मृतक पर हत्या सहित कई गंभीर धाराओं के मुकदमे हैं दर्ज

सरह निवासी बृजनंदन पर हत्या, जानलेवा हमले सहित कई गंभीर धाराओं के 40 मुकदमे जनपद हरदोई व फर्रुखाबाद में दर्ज हैं। एक मुकदमे में हरदोई की अदालत से आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। वह पैरोल पर बाहर चल रहे थे। बृजनंदन का क्षेत्र में दबदबा था।