Farmers Protest 2024: अधिकांश मांगो को कर लिया गया स्वीकार, फिर क्यों रखी जा रही नई मांगें: अनुराग ठाकुर

Farmers Protest 2024 we have accepted farmers demand but we need time for new demand by kisan statment by anurag thakur news in hindi
Share

Farmers Protest 2024

किसानों और केंद्र सरकार के बीच MSP मुद्दे ( Farmers Protest 2024 ) को लेकर प्रदर्शन जारी है।  केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चली मैराथन बैठक में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर बात अटक गई। इस संबंध में दिल्ली से सटी सीमाओं को भी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार बंद कर दिया गया है। वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है।

किसान आए और चर्ता करें: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई मांगों को सामने रखा गया है, जिन पर चर्चा करने लिए राज्यों को समय चाहिए। इसलिए किसान नेताओं से अनुरोध है कि वे आएं और चर्चा करें।’मैं कहना चाहूंगा कि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और किसानों के कल्याण के लिए पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए हैं। 

यह भी पढ़ें:Farmer Protest Live Update: शंभू बॉर्डर पार कर दिल्ली कूच करने की कोशिश में किसान

पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने उठाए अहम कदम

अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात में आगे कहा कि जब उन्होनें ( किसानों) ने अपनी मांग रखी तो सरकार ने अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजा और बातचीत जारी रखी। कल चंडीगढ़ में बैठक हुई। इस दौरान किसान नेता उठकर चले गए, जबकि हम लोग कहते रह गए कि चर्चा कर लीजिए।’

नई मांगे क्यों रखी जा रही है?

अपनी मांगो पर अडिग किसानों से केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि ‘आखिर ऐसा क्या हुआ है कि नई मांगें रखी जा रही हैं? यदि नई मांगें रखी जा रही हैं तो और समय की आवश्यकता है। राज्यों को चर्चा करने के लिए समय चाहिए। हम चर्चा जारी रखने के लिए तैयार हैं।’

अधिकांश मांगों को किया गया स्वीकार

केंद्रीय मंत्री ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान आगे कहा कि किसानों की अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया गया है। किन नई मांगों पर चर्चा करने के लिए और समय की आवश्यकता है। मैं आंदोलनकारियों से गुजारिश करता हूं कि वे तोड़फोड़, आगजनी या हिंसा में शामिल न हों। मैं किसान नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और चर्चा करें।’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप