चुनावी रैलियों में छूट: 1000 लोग हो सकेंगे शामिल, डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए 20 लोगों को अनुमति

सोमवार को चुनाव आयोग ने बैठक कर चुनावी रैलियों में छुट देने का फैसला लिया है। इस फैसले में ये तय किया गया है कि अब चुनावी रैलियों में 1000 लोग शामिल हो सकेंगे, इसके साथ ही इनडोर सभाओं में 500 लोगों के बैठने की अनुमति दी गयी है। आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए 20 लोगों को अनुमति दी है।
बता दें चुनाव की घोषणा के साथ आयोग ने 15 जनवरी तक रैली और रोड़ शो पर रोक लगाई थी, उसके बाद इसे बढ़ा कर 22 जनवरी कर दिया गया, फिर 31 जनवरी तक आयोग ने रैली और रोड़ शो पर रोक बढ़ा दी थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर स्वास्थ्य की दृष्टि से रैलियों में छुट देने के प्रभाव पर चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया है।
कब है चुनाव ?
8 जनवरी को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया था।
बता दें मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा। 14 फरवरी को पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में वोटिंग होगी,गोवा में 10 फरवरी को वोटिंग होगी, और पांचों राज्यों में नतीजे 10 मार्च कोआएंगे।
