Uttar Pradesh

इटावा: लायन सफारी पार्क में शेरनी के 3 शावकों की मौत, अखिलेश ने प्रशासन पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के इटावा के लायन सफारी पार्क के एशियाटिक शेरों के सबसे बड़े ब्रीडिंग सेंटर में जन्मे पांच शावकों में से तीन शावकों की मौत हो गई। तीन शावकों की मौत से लायन सफारी पार्क में हड़कंप मच गया। इसको लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम ने सफारी प्रबंधन को लेकर ट्वीट किया।

आपको बता दें कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने तीन शावको की मौत के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने की बात कहकर शावको की मौत की पुष्टि की है। जानकार इसके पीछे सफारी प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं। लायन सफारी में शेरनी सोना ने शावकों को जन्म दिया था। पशु पालन विभाग और सफारी के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से तीनों शावकों का पोस्टमार्टम किया है। लायन सफारी प्रशासन लगातार शावको की मौत की सूचना को छुपाने में जुटा हुआ है। सफारी के डॉ रोबिन सिंह, नसीर और पशुपालन विभाग के डॉ प्रमोद शिवहरे ने शावकों का पोस्टमार्टम किया है।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है इटावा लॉयन सफ़ारी में 3 शावकों की दुखद मौत की ज़िम्मेदारी तत्काल निर्धारित हो। अनुभवहीन-अदक्ष नेतृत्व को बदला जाए क्योंकि गर्भवस्था की पूर्वसूचना के बाद भी देखरेख में लापरवाही बरती गयी। न तो प्रक्रिया का पालन किया गया, न IVRI बरेली व CZA को बताकर पोस्टमार्टम व अंतिम क्रिया हुई।

Related Articles

Back to top button