बड़ी ख़बरमनोरंजन

Oscar 2023: गोल्डन ट्रॉफी के अलावा और क्या-क्या मिलता है ऑस्कर जीतने वाले को?

Oscar Awards 2023: साल 2023 फिल्म जगत के लिए किसी सौगात से काम नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार का ऑस्कर अवार्ड भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) के शानदार सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग को मिला है।

सोमवार को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) के विजेताओं का एलान कर दिया गया है। साथ ही ‘नाटू-नाटू’ के अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperes) ने भी बाजी मारी है। ऐसे में इस स्टोरी में हम आपको ऑस्कर विनर को मिलने वाले प्राइज के बारे में बताने जा रहे हैं।

चलिए जानते हैं , ऑस्कर जीतने पर क्या मिलता है

दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर में किसी भी फिल्म का नॉमिनेट होना बहुत बड़ी उप्लभ्धि मानी जाती है। ऐसे में अगर कोई फिल्म या कलाकार इस इंटरनेशनल अवॉर्ड को जीतता है तो वह उसके लिए सोने पर सुहागा हो जाता है। इसी बीच ये चर्चा भी इस दौरान काफी तेज रहती है कि ऑस्कर जीतने वाले विनर को प्राइज मनी के तौर पर इनाम में क्या-क्या मिलता है।

एएस.कॉम (As.com) की रिपोर्ट के मुताबिक एकेडमी अवॉर्ड को जीतने वाले विजेता को प्राइज मनी के आधार पर कोई धनराशि नहीं मिलती है। ऑस्कर विनर को गोल्ड की चमचमाती हुई अवॉर्ड स्टैच्यू ट्रॉफी मिलती है। हालांकि ऑस्कर जीतने वाले फिल्म कलाकार या निर्देशक को इसका फायदा पूरा मिलता है कि क्योंकि इंडस्ट्री और अन्य मालमों में उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ा जाती है। इसके अलावा ऑस्कर विनर और प्रत्यासियों को एक गुडी बैग गिफ्ट किया जाता है। जिसमें हजारों डॉलर होते हैं।

ये भी पढ़ें: जूनियर NTRs ने कहा, ‘रेड कार्पेट पर अकेला कोमाराम भीम नहीं, पूरा भारत चलेगा’

Related Articles

Back to top button