Uttar Pradesh

मीट खा लेने पर भड़के वकील ने कुत्ते को मारी गोली, मालकिन ने दर्ज कराया हत्या का केस

दरअसल, मालकिन का आरोप है कि उनके पालतू कुत्ते ने पड़ोस में वकील के घर में घुसकर पका हुआ मीट खा लिया था। राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के एक मोहल्ले में पड़ोसी के घर में रखे मीट को पालतू कुत्ते के खा लेने के बाद ऐसा बवाल मचा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई।

मीट खाने के बाद गुस्से में भड़ककर वकील ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। मोहल्ले में हुए इस गोलीकांड के बाद बवाल बढ़ा तो पुलिस आ गई। गोली उनको छूते हुए कुत्ते को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पालतू कुत्ते की मालकिन ने पड़ोसी वकील पर मारपीट, हत्या की कोशिश, समेत दूसरी कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। वहीं मामले में जांच करने में पुलिस जुटी हुई है।

जानें पूरा मामला

यह पूरा मामला जनपद बाराबंकी के नगर कोतवाली के विजय नगर मोहल्ले का है। इलाके की रहने वाली कल्पना चतुर्वेदी नाम की महिला ने मारपीट, हत्या के प्रयास और धमकी समेत कई आरोपों में केस दर्ज कराया है। कल्पना चतुवेर्दी के मुताबिक उनके घर में स्थानीय नस्ल का कुत्ता मैडी पला था।

जिसके साथ वह सुबह-शाम घूमने जाती थी। पिछले रविवार रात करीब 10 बजे उनका कुत्ता मैडी उनके पड़ोसी अरविंद ‘भुल्लन’ वर्मा के पास टहलने गया था। जब अरविंद ने कुत्ते को मांस खाते देखा तो वह क्रोधित हो गया और मेरा अपमान करने लगा। इसी बीच उसने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी। गोली कुत्ते को छूते हुए निकल गई, जिससे वह तुरंत मर गया।

कुत्ते को घुमाने से करता था मना

कल्पना चतुर्वेदी ने कहा कि अरविंद हर दिन अपने कुत्ते को घुमाने से मना करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था। घटना वाले दिन वह अपने कुत्ते के साथ बाहर गया था. इसी बीच मेरा छोटा भाई अभिषेक, उपनाम रानो, मेरे पीछे आ गया। जब अरविंद ने उसे मारने के इरादे से अपनी बंदूक से फायर किया तो गोली उसे और कुत्ते को लगी, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई।

बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मारपीट, धमकी और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया। जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़े – हरियाणा में कटौती, यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी, तेल कंपनियों ने नए रेट किए जारी

Related Articles

Back to top button