World Cup 2023: इंग्लैंड ने खड़ा किया 283 का स्कोर, जो रूट की शानदार पारी

विश्व कप 2023 के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढी, केन विलियमसन और टिम साउदी पहले मैच में नहीं खेलेंगे. लॉकी फर्ग्यूसन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
इंग्लैंड ने 283 रन का स्कोर खड़ा किया है. हालांकि 50 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने 9 विकेट भी गंवा दिए. इंग्लैंड के विकेट लगातार ही गिरते रहे. जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली. बटलर ने 43 रन का योगदान दिया. हेनरी ने तीन विकेट लिए. सेंटनर और फ्लिप को 2-2 विकेट हासिल हुए