सेंट्रल नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली

सेंट्रल नोएडा में बादलपुर थाना पुलिस और एक बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश एक शातिर किस्म का लुटेरा व चोर है।
बादलपुर थाना पुलिस के द्वारा शनिवार रात को धूम मानिकपुर के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक संधिक्त आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और उसने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया। पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की, इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल गिर गई और बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। बदमाश की पहचान मेरठ निवासी अमित के रूप में हुई है।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल बरामद किये है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश जून में ही गुरुग्राम हरियाणा की भौडसी जेल से छूटा है। बदमाश के विरूद्ध अलग अलग जनपदों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। बदमाश के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
(नोएडा से सुमन चौधरी की रिपोर्ट)