Elvish Yadav: एल्विश की बढ़ी मुश्किलें, रेव पार्टी मामले में बड़ा खुलासा

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.. कभी रेव पार्टी के लेकर तो कभी थप्पड़ कांड को लेकर। पिछले साल एल्विश सांप के जहर की सप्लाई करने और रेव पार्टी के मामले में बुरे फंसे थे। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत सपेरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। 5 लोग गिरफ्तार हुए थे। एल्विश से पूछताछ भी हुई थी। सपेरों के कब्जे से बरामद हुए सांपों के जहर को जांच के लिए FSL लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट अब आ गई है। FSL जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
इसके मुताबिक, कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है. FSL रिपोर्ट के सामने आने के बाद एल्विश यादव मुश्किलों में पड़ सकते हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले में आगे क्या एक्शन लेती। ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा। हाल ही में एल्विश का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें एल्विश एक रेसोरेंट में एक शख्स में थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे थे।
Elvish Yadav: पूछताछ में क्या आया सामने
सांप तस्करी और नोएडा में रेव पार्टी मामले में धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ रही है. बीते साल नवंबर में आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद नोएडा पुलिस उनसे कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे आरोपियों ने किए थे। इस पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था। डिमांड के अनुसार सांपों के जहर का इंतजाम किया जाता था। इसके बाद आरोपी राहुल ने पुलिस को इस मामले में अन्य लोगों की भी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें:-Delhi: पेंट फैक्ट्री में आग, 11 की मौत, 4 घायल, सीएम केजरीवाल ने जताया दुख, परिजनों से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”