
Elon Musk : एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर एक बार फिर से बयान जारी किया है. एलन मस्क ने कहा है कि अगर ये बिल पास होता है तो वह अगले ही दिन नए राजनीतिक दल अमेरिका पार्टी का गठन कर देंगे.
कारोबारी एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से विवाद हो गया है. एलन मस्क फिर से डोनाल्ड ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर निशाना साधा है और इसे पागलपन बताया है. एलन मस्क ने साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी भी दी है. मस्क ने कहा है कि अगर ये बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी का गठन कर दिया जाएगा.
अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन कर दिया जाएगा
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए एक्स पर ट्वीट किया, अगर ये पागलपन भरा खर्च बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन कर दिया जाएगा. हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की आवश्यकता है ताकि जनता के पास सही आवाज हो.
सामाजिक प्रभाव को लेकर अमेरिका में काफी बहस
मिली जानकारी के अनुसार, बिग ब्यूटीफुल बिल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे और उनके चुनावी वादों को पूरा करने के लिए लाया गया है. ये एक व्यापक बिल है जिसका उद्देश्य टैक्स कटौती का विस्तार करना, सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाना और कुछ सरकारी कार्यक्रमों में कटौती करना है. इस बिल के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव को लेकर अमेरिका में काफी बहस हो रही है.
रणनीतिक रूप से बड़ा नुकसान पहुंचा सकता
वहीं एलन मस्क का दावा है कि रिपब्लिकन पार्टी जिस बिल को पास करवाने की कोशिश कर रही है उससे नौकरियां खत्म होंगी और नए उद्योगों की प्रगति रूक जाएंगी. एलन मस्क के अनुसार यह कानून अमेरिका में लाखों रोजगारों को समाप्त कर सकता है और रणनीतिक रूप से बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. इससे पुराने उद्योगों को तो फायदा होगा, लेकिन इससे उभरते उद्योगों को भारी नुकसान होगा. ये बिल देश की ऋण सीमा को रिकॉर्ड पांच ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है. एलन मस्क ने कहा कि अब नई राजनीतिक पार्टी का समय आ गया है जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है.
यह भी पढ़ें : BJP नेता ने पूर्वांचल के लोगों को बताया रोहिंग्या! संजीव झा बोले- या तो माफी मांगो या हर जगह झेलो विरोध
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप