Elections 2024: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता

Share

Elections 2024: आज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। माना जाता है कि यह मंत्रिपरिषद उनके दूसरे कार्यकाल की अंतिम बैठक होगी। नियमित रूप से, प्रधानमंत्री संपूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठकें करते हैं ताकि प्रमुख नीतिगत व शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके, लेकिन रविवार को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से संबंधित है। अगले कुछ दिनों में निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

बैठक चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में होगी। बैठक में सरकार के प्रदर्शन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपनी विकास योजनाओं के दम पर मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया है।

Elections 2024: पहली सूची में चार मंत्रियों का टिकट काटा गया

भाजपा ने बैठक से एक दिन पहले अपनी पहली 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में चार मंत्री टिकट से बाहर हैं। इनमें विदेश तथा संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस और श्रम तथा रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बाराला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: चुनाव नहीं लड़ेंगे गौतम गंभीर, BJP की लिस्ट आने से पहले जेपी नड्डा से की ये अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

अन्य खबरें