Election 2024: नोएडा में अमित शाह की चुनावी जनसभा के लिए मंच तैयार, सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर

Election 2024: नोएडा में अमित शाह की चुनावी जनसभा के लिए मंच तैयार, सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर
Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह नोएडा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शाह पार्टी उम्मीदवार महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर शहर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आज नोएडा में अमित शाह करेंगे जनसभा
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सेक्टर-33ए में नोएडा हाट के पास स्थित शिवालिक पार्क में आयोजित होने वाली इस सभा के लिए तैयारिया पूरी कर ली गई है. इसके लिए मंच तैयार कर लिया गया है। रैली के इंचार्ज और क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने दावा किया कि रैली में लोकसभा की पांचों विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद से करीब 25 हजार से अधिक समर्थक आएंगे। जनसभा के लिए पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अधिकारियों ने जनसभा का लिया जायजा
वहीं शुक्रवार को रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने जनसभा वाली जगह का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 15 राजपत्रित अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। ड्रोन कैमरे समेत अन्य माध्यमों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। जनसभा स्थल पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 80 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात रहेंगी। कई अन्य एजेंसी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगी। जनमानस को दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एक घंटे का रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।
रूट डायवर्जन प्लान जारी
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन व उनके कार्यक्रम के दौरान नोएडा शहर के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37, शशिचौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, इस्कॉन मंदिर व कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर सुरक्षा एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था की दृष्टि से शाम पांच बजे से छह बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जाएगा। कालिंदी कुंज से महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर-37 की ओर आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-44 यूटर्न, छलेरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Election 2024: आज बिजनौर, हल्द्वानी व बरेली में गरजेंगे CM योगी, अमित शाह भी नोएडा में करेंगे जनसभा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप