Biharराष्ट्रीय

Election 2024: PM मोदी आज पूर्णिया में भरेंगे हुंकार, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जिले के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के दौरान वह पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने के लिए जनता से अपील करेंगे. 

आज दोपहर 12 बजे पहुंचें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा उतरेंगे. इसके बाद वह वहां से हेलीकाॅप्टर से पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. पीएम मोदी करीब 12 बजकर 45 मिनट पर रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जहां पर करीब 35 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1.25 बजे हेलीकाॅप्टर से पश्चिम बंगाल के बालूरघाट के लिए रवाना हो जायेंगे.

ढाई लाख वर्ग फीट का बना पंडाल

वहीं जिले में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम प्रभारी सह दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने मीडिया को बताया कि 10 साल बाद पीएम मोदी का मंगलवार को रंगभूमि मैदान में आगमन हो रहा है. पीएम की जनसभा में लाखों लोग जुटेंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था के साथ शौचालय बनाया गया है. इसके साथ ही ढाई लाख वर्ग फीट का पंडाल बनाया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

बता दें कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर रंगभूमि मैदान में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पीएम के मानक के अनुसार जमीन और आकाश पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर है. पीएम मोदी आज जिले के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर पूरे रंगभूमि मैदान की बैरिकेडिंग कर उसके बाहर तार की जाली लगायी गयी है. सभास्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,

ये भी पढ़ें- Election 2024: बिहार के चुनावी समर में गरजे CM योगी, बोले- लालू जी आबादी बढ़ाएं, मोदी जी आवास बढ़ा रहे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button