Uttar Pradeshक्राइम

मथुरा में बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या, लोहे की रॉड से उतारा मौत के घाट

मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के गांव मुडेसी में सोमवार रात बुजुर्ग दंपती की लोहे की रॉड से प्रहार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए हैं।

मगोर्रा थाना के गांव रामपुर निवासी बुजुर्ग दंपती हीरा सिंह व लीलावती उम्र करीब 80 वर्ष गांव की सीमा से सटे गांव मुडेसी में अपने खेत पर बने मंदिर परिसर में रहते थे। सोमवार रात दंपती खाना खाने के बाद सो गए। मध्यरात्रि के बाद अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी। मंगलवार सुबह ग्रामीण मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे तो बुजुर्ग दंपती कमरे में लहूलुहान मृत पड़े थे। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

एसपी सिटी एमपी सिंह व थाने से फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। एसपी सिटी ने बताया घटना के कारण खोजे जा रहे हैं।

(मथुरा से प्रवेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में किया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Back to top button