Ekta Kapoor ने मारा Karan Johar को ताना, कहा- ‘तुम करो तो लस्ट स्टोरीज, हम करें तो गंदी बात’

Share

एकता कपूर को डेली सोप की क्वीन कहा जाता है । एकता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है । एकता कई फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर अपनी राय भी इंस्टाग्राम पर रखती नजर आती है ।

अभी हाल ही में एकता कपूर ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसको लेकर बी-टाउन में खूब चर्चा हो रही है। एकता कपूर ने जो कुछ भी लिखा है उसे लोग करण जौहर से जोड़कर देख रहे है ।

डेली सोप क्वीन ने लिखा “तुम करो तो लस्ट स्टोरीज और हम करे तो गंदी बात” इसके साथ उन्होंने हिपोक्रेसी भी लिखा है। इनकी इस पोस्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस पोस्ट को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि एकता कपूर ने करण जौहर पर बिना नाम किए तंज कसा है।

एकता ने जो पोस्ट किया उसमें उन्होंने लस्ट स्टोरीज के बारे में लिखा है, और ये करण जौहर की वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में कियारा आडवाणी का भी अहम रोल है ।

आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने पहले उनकी वेब सीरीज ‘XXX’ में आपत्तिजनक कंटेंट पर निर्माता को फटकार लगाई थी। ‘गंदी बात’ ऑल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज है ।