Uttarakhand

Nainital: दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप वाहन, चालक समेत 8 लोगों की मौत

Nainital: नैनीताल के समीप बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई जा गिरी. हादसे में चालक समेत 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि वाहन में सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 10:30 मिनट पर पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आस पास के लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे का शिकार हुई पिकअप वाहन में राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट के अलावा 9 नेपाली मजदूर सवार थे.

Nainital: अब तक नहीं हो पायी मृतकों की पहचान

बता दें कि वाहन में सवार सभी मजदूर क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे. उसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गई. वहीं घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाी है. हादसे में घायल हुए लोगों के होश में आने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें- PM Modi Pilibhit Visit: PM मोदी को महिला कारीगर ने भेंट किया खास तोहफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button