Eid 2024: खाने और खिलाने का त्योहार है ईद, अमन व चैन के साथ संपन्न कराई गई नमाज

Eid 2024
Eid 2024: यूपी के सोनभद्र जनपद में आज जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल फितर की नमाज चैन व अमन के साथ पूरे जिले के सभी ईदगाह पर संपन्न कराई गई। जहां ईद पर्व पर जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। राबर्ट्सगंज नगर के चंडी तिराहा पर स्थित ईदगाह और पुरानी मस्जिद में मुस्लिम बंधुओ ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाइयां दी।
ईद की नमाज अदा होने के बाद मौलाना ने बताया कि ईद की नमाज लोग सड़कों पर न पढ़े, इसको लेकर भी उनके द्वारा लोगों से अपील की गई थी। वहीं आपको बता दें ईद की नमाज सड़कों पर न अदा की जाए। इसको लेकर जिला प्रशासन व मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।
सोनभद्र में आज पूरे जनपद में ईद का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पाक माह में एक माह तक खुदा की इबादत करने के बाद जब गुरुवार को ईद का त्यौहार आया तो हर किसी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लोगों ने एक साथ खुदा की इबादत की और फिर एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाइयां दी।
मौलाना ने यह भी बताया कि ईद का त्यौहार क्यों मनाया जाता है हम लोग एक वर्ष रमजान में रोजा रखते हैं और यह जो दिन होता है वह मेहमान नवाजी का दिन होता है ईद का दिन खुशी का दिन बन जाता है, इसलिए हम लोग पूरे 1 महीने व्रत रहने के बाद ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस दौरान मौलाना ने बताया कि ईद के दिन रोजा रखना भी गुनाह है। यह दिन केवल मेहमान नवाजी का है इस दिन खाना और खिलाने का है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज एक दूसरे को गले मिलकर भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया है, उसी प्रकार पूरे 1 वर्ष तक नमाज़ पढ़े और एक दूसरे के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव न रखें।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकार राबर्ट्सगंज सिटी राहुल पांडेय ने कहा की ईद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया है। त्यौहार में किसी प्रकार की कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम बंधु जिले के सभी ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाज अदा किया है। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त फोर्स के अलावा पीएसी भी लगाई गई है।
रिपोर्ट- सत्येन्द्र मिश्र, सोनभद्र
यह भी पढ़ें: PM Modi in Rishikesh: पीएम मोदी ने पहाड़ पर भरी चुनावी हुंकार, विपक्ष पर किए कड़े प्रहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप