आईबीपीएस के 8 हजार से ज्यादा पद पर आवेदन की डेट बढ़ी आगे,जल्दी करें अप्लाई

आईबीपीएस आरआरबी आवेदन डेट बढ़ी आगे

आईबीपीएस आरआरबी आवेदन डेट बढ़ी आगे

Share

यदि आप आईबीपीएस आरआरबी के तहत निकले 8 हजार से ज्यादा पद पर आवेदन करने से चूंक गए हैं, तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सोनेल सेलेक्शन ने आठ हजार से ज्यादा पद पर आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।

ये है आवेदन करने की नई लास्ट डेट

बता दें कि पहले आईबीपीएस आरआरबी के ऑफिसर स्केल आईबीपीएस ये भर्तियां क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के ऑफिसर स्केल 1 या प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्केल 2 और स्केल 3 (ग्रुप ए ) और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज या क्लर्क(ग्रुप बी ) पदों के लिए की जानी है। अब आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 28 जून तक भरे जाएंगे। पहले आईबीपीएस आरआरबी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून 2023 थी। योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आप इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सोनेल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 8 हजार से ज्यादा पद पर रुरल रीजनल बैंक में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

इस कारण लिया गया है फैसला

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती की लास्ट देश में कई जगह आयी प्राकृतिक आपदाओं और मणीपुर जैसे राज्यों की स्थिति का अवलोकन करने के बाद आगे बढ़ाई गई है। बता दें कि नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक और फीस पेमेंट के लिए विंडो 28 जून 2023 तक खुली रहेगी। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया नोटिस चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: हरियाणा टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, स्टूडेंट ऐसे करें चेक