देश में शिक्षा बनी मजाक, धड़ल्ले से चल रहे हैं कई फर्जी विश्वविद्यालय?

Share

कहते हैं किसी के देश की नीव शिक्षा पर टिकी होती, लेकिन भारत में इसका उलट ही कुछ चल रहा यहां तो शिक्षा  के मंदिर कहे जाने वाले विश्वविद्यालय ही फर्जी तरह से चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, UGC ने फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। यानी ऐसे विश्वविद्यालयों के नाम साझा किए हैं, जो कि डिग्री देने के लिए मान्य नहीं है फिर भी संचालित किए जा रहे हैं। यूजीसी ने अपने लिस्ट में कुल 17 ऐसी यूनिवर्सिटीज का नामों क ो सामने रखा है।

यूजीसी ने बताई बड़ी बातें

यूजीसी ने नोटिस में साफ तौर पर बताया है कि 21 फर्जी विश्वविद्यालय यूजीसी एक्ट 1956 के खिलाफ संचालित किए जा रहे हैं। जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय दिल्ली के हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर यूपी के सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय इस सूचि में शामिल है। दिल्ली में कुल 8 एवं यूपी में 4 फर्जी विश्वविद्यालय इसी तरह से फर्जी तरह से संचालित हो रहें हैं।

एक नजर उन फर्जी विश्वविद्यालय की ओर

1.अध्यात्मिक विश्वविद्यालय, दिल्ली

2.वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगौम, कर्नाटक

3.सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, केरला

4.राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

5.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

6.इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलका

7.ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, अलीपुर, दिल्ली

8.कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरयागंज, दिल्ली

9.यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली

10.वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

11.एडीआर सेंट्रिक ज्यूरीडीसीएल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

12.गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज

13.नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कांपलेक्स होम्योपैथी, कानपुर

14.नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

15.भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ, यूपी

16.नबभारत शिक्षा परिषद, शक्तिनगर, राउरकेला

17. नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, ओडिशा