ECI ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, नतीजे 3 दिसबंर, देखें पूरा शेड्यूल

ख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

ख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Share

साल के अंत तक देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। जिसे लेकर आज चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ में दो फेज में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।

किस राज्य में कब चुनाव ?

मिजोरम   7 नवंबर

छत्तीसगढ़   7 नवंबर, 17 नवंबर

मध्यप्रदेश  17 नवंबर

राजस्थान   23 नवंबर

तेलंगाना   30 नवंबर

नतीजे     3 दिसंबर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

सबसे ज्यादा वोटर राजस्थान में,

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

राज्य कुल मतदाता

मध्यप्रदेश  5.6 करोड़

राजस्थान   5.25 करोड़

तेलंगाना   3.17 करोड़

छत्तीसगढ़   2.03 करोड़

मिजोरम   8.52 लाख

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

अन्य खबरें