मुरादाबाद के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू, दर्शन करने जा रहे हैं तो इस तरह के कपड़े बिल्कुल ना पहनें

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के प्राचीन काली माता मंदिर में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर चस्पा किया गया है। यहां पुरुष व महिलाओं को जींस आदि जैसे वस्त्र पहनकर आने को लेकर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि आगामी नवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में के पोस्टर लगाए गए हैं।
कटी-फटी जींस पहनकर मंदिर में आने पर रोक
प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालीमाता मंदिर के महंत रामगिरि ने इस बार नवरात्रों को लेकर नई पहल की है। उन्होंने कहा है कि शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से आरंभ हो रहे हैं। उन्होंने सनातनी संस्कृति एवं परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह नवरात्र के दौरान माता के दर्शन के लिए छोटे, हाफ पेंट बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने से बचें।
पहले भी लगाई जा चुकी है रोक
पहले भी यूपी के कई मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर मनाही लगाई गई थी। इसके चलते लालबाग के प्राचीन सिद्धपीठ काली माता मंदिर में भी अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मंदिर के महंत ने प्रवेश और निकास द्वार के बाहर इस सूचना के बैनर लगाए थे।
प्राचीन सिद्धपीठ काली माता मंदिर के महंत रामगिरी महाराज ने बताया कि छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस, फ्राक आदि पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर में जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए। जिनमें तहत मंदिर में अगर दर्शन करने है तो मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए।