Bihar Crime: वैशाली जिले में डबल मर्डर से दहशत

Double Murder in Vaishali
Double Murder in Vaishali: बिहार में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। वे दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते। ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। घटना में घायल दोनों लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
केदार चौक की घटना
वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक मदारपुर में दरवाजे पर बैठे दो व्यक्तियों को बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतकों के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी विपिन राय उर्फ करुड़ा और नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर रामजीवन चौक निवासी छोटू सिंह के रूप में पहचान की गई है।
दोनों मृतक आपस में थे दोस्त
दोनों आपस में दोस्त बताए गए हैं। मृतक विपिन राय अपने निर्माणाधीन नए मकान के पास अपने दोस्त छोटू सिंह के साथ बैठे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली-हाजीपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: अति पिछड़े वर्ग के सफल अभ्यर्थियों ने लगाई प्रदेश सरकार की योजना पर ‘सफलता की मुहर’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar