Advertisement

अति पिछड़े वर्ग के सफल अभ्यर्थियों ने लगाई प्रदेश सरकार की योजना पर ‘सफलता की मुहर’

Success of Policy

Success of Policy

Share
Advertisement

Success of Policy:  बिहार लोकसेवा आयोग का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के बच्चों ने भी अपना स्थान बनाया है। इस क्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना ‘मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन’ से लाभान्वित कुल 28 (अठाईस) अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। इनमें से कुछ प्रतियोगियों ने टॉप 60 में अपनी जगह बनाई है।

Advertisement

टॉप 60 में भी बनाया स्थान

प्रोत्साहन योजना से लाभाविंत आकाश कुमार ने इस परीक्षा में सातवीं रैंक, आशीष कुमार ने 27वीं रैंक, नीरव कुमार पाल ने 28वीं रैंक, दीपक कुमार ने 42वीं रैंक हासिल की है। आकाश कुमार को वर्ष 2023 में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्णोपरान्त मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी थी।

प्रधान सचिव ने दी बधाई

सफल 28 अभ्यर्थियों में 10 अभ्यर्थी को वर्ष 2023 में एवं 18 अभ्यर्थियों को पूर्ववतीं वर्षों में मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित किया गया था. जिसमें  5 सहायक आपदा प्रबंधक पदाधिकारी 04 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर भी चयनित हुए हैं। सभी अभ्यर्थियों की सफलता पर मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी गई।

एक लाख तक मिलती है प्रोत्साहन राशि

ज्ञात हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) तथा संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए क्रमश: पचास हजार रूपये एवं एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: बदमाशों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर चाकू से किया वार, मौत

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *