मनोरंजनराष्ट्रीय

सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम पर डॉक्टर की कोई राय नही, जानिए क्या होता है विसरा रिपोर्ट

मुंबई: गरूवार को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, उनकी मौत से सारा टीवी जगत सदमें में है। डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया था। 2 सितंबर को ही सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम किया गया, जिसकी शुरुआती रिपोर्ट आ गई है।

हालांकि डॉक्टरों ने रिपोर्ट को लेकर अपनी कोई राय नही दी है। बता दें डाक्टरों ने सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम को लेकर बेहद सावधानियां बरतीं है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पोस्टमार्टम को लेकर कई बातें सामने आईं थी।

बता दें सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की सटीक वजह जानने के लिए हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस का सहारा लिया जाएगा। डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी विसरा रिपोर्ट को भी सुरक्षित रखा जाएगा।

जानिए क्या होता है विसरा

अगर किसी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होती है तब उसका पोस्टमार्टम कराया जाता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अगर किसी तरह की गुंजाइश रहती है फिर उस शव का विसरा लिया जाता है और विसरा रिपोर्ट बनाने के लिए भेजी जाती है। विसरा रिपोर्ट के लिए मृतक के शरीर के कुछ आंतरिक अंगों जैसे किडनी, फेफड़ा, आंत, ब्रेन, लीवर और ब्लड के सैंपल को सेचूरेटेड सॉल्ट सोल्यूशन में सुरक्षित रख दिया जाता है। इन सुरक्षित अंगों को ही विसरा कहते हैं। बता दें किसी भी मृतक के विसरा को तीन जारों में सुरक्षित रखा जाता है। जिसमें की एक जार में पाचन तंत्र को रखा जाता है। दूसरे में ब्रेन, किडनी, लीवर और तीसरे में ब्लड और शरीर के तरल पदार्थो को सुरक्षित रखा जाता है और बाद में इनकी जांच कि जाती है।

Related Articles

Back to top button