Uttar Pradesh

धर्मपाल सिंह ने आजम खान पर कसा तंज, कहा – फ्यूज बल्ब कभी नहीं जलते

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आजम खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि हैं। वहीं उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि दुनिया के देश मोदी जी का नेतृत्व स्वीकार कर रहे हैं। भारत अखंड भारत की परिकल्पना में जा रहा है तो वहीं उन्होंने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन में सभी को जाना चाहिए।

शनिवार को संभल जिले के बहजोई में भाजपा चेयरमैन के तौर पर राजेश शंकर राजू के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को सबसे पहले गार्ड ने सलामी दी इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आजम खान को लेकर रामपुर के डीएम से मिलने पर कहा कि फ्यूज बल्ब कभी जलते नहीं है।

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्ष के राष्ट्रपति भवन के उद्घाटन के बहिष्कार पर कहा कि यह जनता से जुड़े हुए मुद्दे नहीं हैं संसद भवन के उद्घाटन में सभी को जाना चाहिए अंग्रेजों के बाद भारत का नया संसद भवन बना है। ऐसे में यह संसद भवन सभी का है नए संसद भवन का सभी को स्वागत करना चाहिए संभल जिले के प्रभारी मंत्री एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया के सभी देश मोदी जी का नेतृत्व स्वीकार कर रहे हैं। पूरे विश्व में मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ी है तो वही भारत की ताकत भी बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि भारत आज अखंड भारत की परिकल्पना में जा रहा है इससे पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने निकाय चुनाव में बहजोई नगरपालिका में राजेश शंकर राजू की जीत को जनता का सही फैसला बताया उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को जिता कर सही फैसला लिया है। योगी सरकार की दो प्राथमिकताएं हैं। विकास करना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना वहीं उन्होंने बहजोई के सर्वांगीण विकास का भरोसा भी दिलाया।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button