डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा मुखिया पर निशाना, कहा – ‘आज समाप्तवादी पार्टी…’

Share

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को संभल में जमकर बरसे विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने की ताकत किसी भी विरोधी पार्टी में नहीं है गुंडागर्दी, अपराध और भ्रष्टाचार कर इकट्ठा किया गया। अवैध धन विपक्ष की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण के खात्मे का चुनाव है। डिप्टी सीएम ने तीसरी बार पीएम मोदी के पीएम बनने का भी दावा किया है।

गुरुवार को संभल जिले के बहजोई में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर बरसे। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी को रोकने की ताकत किसी भी विरोधी में नहीं है। 2024 का चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है।

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटें जीतेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समूचा विपक्ष एकजुट हो जाए लेकिन पीएम मोदी की विजय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता। किसी में दम नहीं है कि वह पीएम मोदी की विजय यात्रा को रोक सके। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में जब प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश अगले 100 साल विकास की राह पर पहुंचेगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों के पास कोई खास उपलब्धि नहीं है गुंडे, अपराधी, माफियागिरी और भ्रष्टाचार कर कमाया पैसा विपक्ष की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पैसे के बल पर गुंडागर्दी कर और अपराधियों के बल पर चुनाव नहीं जीते जाते। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 2024 के चुनाव में परिवारवाद का अंत होना चाहिए। भ्रष्टाचार की राजनीति का खात्मा होना चाहिए और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज हिलता हुआ जहाज है। समाजवादी पार्टी आज समाप्तवादी पार्टी बन गई है। अहंकार से राजनीति नहीं हो सकती। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के गठबंधन INDIA पर भी निशान साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन सिर्फ घोटालेबाज और भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे नेताओं का गठबंधन है। विरोधियों को डर है कि अगर 2024 में मोदी की सरकार बन गई तो उनकी बाकी की जिंदगी जेल में बीतेगी।