Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Bihar:  डिप्टी सीएम ने बताई पीएम से हुई क्या बात, मांझी की नाराजगी का सवाल नजरअंदाज

Deputy CM Bihar Return Patna:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा पटना लौटे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री जी से मार्गदर्शन लिया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं इस दौरान मांझी द्वारा दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए।

बोले, बिहार के संबंध में लिया मार्गदर्शन

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर बिहार के पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित समाज के लोगों को और पूरे बिहार वासियों को गौरवांवित किया है। साथ ही साथ मार्ग दर्शन लिया कि कैसे बिहार की सरकार को चलाना है।

‘…फिर से सुशासन स्थापित करेंगे’

उन्होंने कहा जो हमारा 2020 में कमिटमेंट था। इस संबंध में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जो हमने रोजगार की चिंता की है। बिहार के विकास का जो कमिटमेंट है। उसको पूरा करना है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के अंदर फिर से सुशासन स्थापित करेंगी। यह मार्गदर्शन प्राप्त किया है। वहीं इस दौरान जब दोनों डिप्टी सीएम से पत्रकारों ने जीतनराम मांझी की नाराजगी के विषय में पूछा तो वे बिना कोई जवाब दिए चले गए।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘किसी बच्चे से भी सीएम के बारे में पूछिएगा तो क्या बोलेगा, मैं नहीं बोलना चाहता…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Related Articles

Back to top button