Advertisement

Bihar: ‘किसी बच्चे से भी सीएम के बारे में पूछिएगा तो क्या बोलेगा, मैं नहीं बोलना चाहता…’

Manoj Jha on Manjhi’s Statement

Manoj Jha on Manjhi’s Statement

Share
Advertisement

Manoj Jha on Manjhi’s Statement:  मांझी द्वारा अपने बेटे को दिए गए विभागों के संदर्भ में खुले मंच से एक बात कही गई। अब मांझी के इस बयान पर आरजेडी नेता डॉ. मनोज झा का रिएक्शन आया है। वहीं एक अन्य बयान में उन्होंने कहा कि आप बिहार के बच्चे से भी पूछ लीजिए… वो कहेगा नौकरी मतलब तेजस्वी। मुख्यमंत्री के बारे में पूछिएगा तो क्या बोलेगा यह मैं नहीं बोलना चाहता।

Advertisement

‘यह पीड़ा का विषय’

जब पत्रकारों ने उनसे इस बाबत पूछा कि तो उन्होंने कहा कि बहुत की पीड़ा का विषय होता है। हाशिए के समुदाय से जिसने राजनीति की हो, उसको आप उन्हीं विभागों में उलझाकर रखें तो यह कहीं न कहीं पीड़ा का विषय है। लेकिन वो अलग दल के हैं। ये उनका मामला है।

‘सत्ता में रहकर आरजेडी ने किया नौकरी सृजन’

वहीं उन्होंने कहा कि जब आरजेडी विपक्ष में थी तो रोजगार का मुद्दा उठाया। जब सत्ता में आए तो रोजगार सृजन किया। आप बिहार के बच्चे से भी पूछ लीजिए… वो कहेगा नौकरी मतलब तेजस्वी। मुख्यमंत्री के बारे में पूछिएगा तो क्या बोलेगा यह मैं नहीं बोलना चाहता।

जीतनराम मांझी ने कही थी यह बात

HAM पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी के विधायक और पुत्र डॉ. संतोष कुमार सुमन के बारे में एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री था तो मुझे भी यही विभाग मिला। अब मेरे बेटे को भी यही एससी एसटी कल्याण विभाग। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या हम लोग भवन निर्माण और पथ निर्माण विभाग नहीं संभाल सकते।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: धन आवंटन में पक्षपात पर बोलीं केंद्रीय वित्त मंत्री, ‘स्वार्थ से प्रेरित आरोप’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *