देवरिया: पुलिस ने हत्या और लूट की घटना का किया खुलासा, दो आरोपियों को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने आज हत्या की एक बड़ी घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। एसपी संकल्प शर्मा ने आज पुलिस लाईन के मनोरंजन हाल में पत्रकार वार्ता कर घटना का खुलासा किया है। बता दें कि पिछले 22 जुलाई को बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही में दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने बिहार प्रान्त के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका बाईक पल्सर लेकर फरार हो गये।
युवक अपने ससुराल से बिहार अपने गांव जा रहा था। इस घटना को एसपी संकल्प शर्मा ने गंभीरता पूर्वक लिया और पुलिस और sog टीम गठित कर घटना के सफल वर्कआउट करने का निर्देश दिया।
पुलिस ने एक सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया और दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिस पल्सर बाईक को बदमाशों ने लूटा उसी बाइक ने उन्हें हवालात पहुंचा दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से बजाज पल्सर,एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि बदमाशों को एक बड़ी घटना को अंजाम देना था जिसमे बाईक की जरूरत थी, इसी वजह से युवक की बाईक लूटकर उसकी हत्या कर दी। सफल अनावरण के लिए बनकटा पुलिस और Sog टीम को एसपी ने 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।