Deoria: सीएम योगी करेंगे 480 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

Share

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार (8 अप्रैल) को देवरिया में दो जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम योगी देवरिया के जीआईसी ग्राउंड व भलुअनी में सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 480 करोड़ की 223 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 281 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास और 198 करोड़ की लागत से तैयार परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इनमें ज्यादातर सीसी रोड व नाली निर्माण से संबंधित कार्य हैं।

निकाय चुनाव के लिए जनता को लुभाने की कोशिश

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को नगर निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। शिलान्यास व लोकार्पण के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं में अधिकतर नगर क्षेत्र से जुड़ी हैं। ऐसे में इन परियोजनाओं के जरिए सीएम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे।

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला जुट गया है। जीआईसी में तीन पांडाल बनाए जा रहे हैं। यहां योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पुलिस लाइन में सीएम का हेलिकाॅप्टर उतारने के लिए हेलिपैड बनाया जा रहा है। दूसरी ओर लटकी परियोजानओं को पूरा कराने पर भी जिला प्रशासन का जोर है।

(देवरिया से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Barabanki: पड़ोसी के प्रताड़ित करने के बाद किशोरी ने की आत्महत्या